Hariyali Teej 2022 : हरियाली तीज में कुंवारी लड़कियां कैसे करें व्रत पूजा | Boldsky *Religious

2022-07-30 6

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन माह में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है। इस साल ये व्रत 31 जुलाई को रखा जाएगा। ये व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत महत्व रखता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। हरियाली तीज का व्रत केवल विवाहित महिलाएं ही नहीं बल्कि अविवाहित लड़कियां भी रखती हैं। कहा जाता है कि यदि अविवाहित लड़कियां इस व्रत को विधि पूर्वक करती हैं तो उन्हें अच्छे वर की प्राप्ति होती है। पौराणिक मान्यता है कि माता पार्वती के कहने पर शिव जी ने आशीर्वाद दिया था कि जो भी कुंवारी कन्या इस व्रत को रखेगी उसके विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी। साथ ही मनचाहा व्रत मिलता है। यदि आप भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए ये व्रत रख रहीं हैं, तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें ताकि आपकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकें। आइए जानते हैं उन बातों के बारे में...


According to the Hindu calendar, the festival of Hariyali Teej is celebrated on the third day of Shukla Paksha in the month of Sawan. This year this fast will be kept on 31st July. This fast is very important for married women. On this day women observe a fast for the long life of their husbands. Not only married women but unmarried girls also keep the fast of Hariyali Teej. It is said that if unmarried girls observe this fast properly, then they get a good groom. Mythological belief is that on the behest of Mother Parvati, Lord Shiva had blessed that any unmarried girl who keeps this fast will overcome the obstacles in her marriage. Along with this, you get the desired fast. If you are also keeping this fast to get a good husband, then take special care of some things so that your wishes can be fulfilled. Let's know about those things...

#HariyaliTeej2022

Videos similaires